प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से 500 साल की प्रतीक्षा का अंत हुआ और 22 जनवरी 2024 को अयोध्याधाम मे भव्य राम मंदिर मे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से करोड़ों हिन्दुओं के साथ अन्य राम भक्तों की आस्था फलित होने जा रही है। इस दिन को देखने के लिये लाखों राम भक्तों ने अपनी जान का बलिदान दिया है। प्रभु राम की कृपा से आज हम इस एतिहासिक घड़ी के साक्षी बन रहे है। इस अवसर पर मै हर उस राम भक्त को नमन कर रहा हूँ जिसके कारण हमे यह दिन देखना नसीब हुआ।
जय श्री राम
श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे अपने सभी पाठकों और आपके समस्त परिजनों को मेरी ओर से हार्दिक शुभ कामनाऐं।
आपका अपना
वीर
जय श्री राम
जवाब देंहटाएंजय श्री राम।
हटाएंसभी राम भक्तो और विरभाई को रामलल्लाके आगमन की ढेरो शुभकामना.
जवाब देंहटाएं!!जय श्रीराम!!
जय श्री राम
हटाएंप्रभु राम के अयोध्या के पुनः लौटने की सबको हार्दिक शुभकामनाएं और हमारे पूर्वजों के इस पावन अवसर पर सत सत नमन जिनके त्याग और बलिदान के चलते हमने आज इस पावन अवसर को उपलब्धि करने का मौका मिला। वीर भाई और सारे पाठक और उनके परिवार वालों इस शुभ अवसर पर पुनः हार्दिक अभिनंदन।
जवाब देंहटाएंजय श्री राम
हटाएंbhai intjar hai
जवाब देंहटाएंसाईरस भाई आपका इंतजार खत्म हुआ। श्री राम जी के मंदिर की स्थापना के उत्सव मे सराबोर होने के कारण पिछली बार अपडेट नहीं दे सका था। इसके लिये आपका क्षमाप्रार्थी हूँ ।
हटाएं