तालिबान
कहीं पाक-अफ़गान बार्डर के इलाके में एक आलीशान कमरे में गोल मेज के
चारों ओर बैठे हुए सात लोग दबी हुई आवाज में एक दूसरे से बात कर रहे थे। अचानक
कमरे का दरवाजा खुला और काले कपड़ो में कमांडो सैनिकों का एक दस्ता धड़धड़ाते हुए
कमरे में प्रवेश किया और पूरे कमरे में फैल कर उस कमरे को चारों ओर से सुरक्षित कर
दिया। उनके आते हीं कमरे में चुप्पी छा गयी और बैठे हुए आदमियों में से एक आदमी ने
खड़े हो कर दरवाजे के बीचोंबीच खड़े हुए व्यक्ति से कहा… वेल्कम जनरल साहिब। दो कमांडों से घिरे हुए सादे सूट में रौबदार व्यक्ति
ने उस आदमी की ओर देख कर जवाब में इशारे से बैठने के लिए कहा। मेज की ओर आते हुए
गुस्से से गरजते हुए बोला… तुम लोगों की एय्याशी खत्म हो
गयी। मेरा बस चले तो तुम सब की खाल खिंचवा दूँ। उसके चेहरे पर छायी हुई दरिंदगी
देख कर बैठे हुए सब लोग सिहर गये। वह धीमे कदमों से उनके पास आ कर खड़ा हो गया और
हरेक बैठे हुए आदमी को खा जाने वाली नजरों से घूर कर बोला… इतना
बड़ा नुकसान हो गया और किसी को कुछ नहीं पता।
उसी समय कहीं वाशिंगटन के ऑफिस में रात को पाँच आदमी चुपचाप एक
वर्दीधारी सैनिक का प्रेजन्टेशन बड़ी तन्मयता से सुन रहे थे। दुनिया का सबसे
प्रभावशाली व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति अपने चार सलाहकारों के साथ बैठ कर सद्दाम
हुसैन और इराक़ के खिलाफ सैनिक कार्यवाही का ब्लू प्रिंट देख रहे थे। राष्ट्रपति
के चेहरे पर गहरी चिंता की लकीरें दिखायी दे रही थी। तभी मुख्य सुरक्षा सलाहकार और
सीआईए का निदेशक प्रेजेन्टेशन के दौरान बीच-बीच में दबी हुई आवाज में किसी मुद्दे
पर बात करने में लग गये। अचानक राष्ट्रपति बीच में टोकते हुए बोले… क्या बात है आप लोग इतने सीरियस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे है।
राष्ट्रपति की आवाज सुन कर सुरक्षा सलाहकार ने अचकचा कर कहा… सर सीआईए के पास कुछ नये सबूत हैं जो कि इस ब्लू प्रिंट को तैयार करते समय
नहीं लिये गये थे। मुझे अभी मेरे काबिल दोस्त ने बताया है कि आज शाम को रूसी सरकार
ने सद्दाम हुसैन को अपना सहयोग देने के प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। सर, अगर यह बात सच हुई तो हमारी ओर से की गयी सैन्य कार्यवाही के खिलाफ आधी
दुनिया हो जाएगी, खासकर वह देश जो हमारी मदद अफ़गानिस्तान
में कर रहे हैं। इस खबर से अचानक कमरे की सारी शान्ति भंग हो गयी। एक साथ सुरक्षा
सचिव और ज्वायंट चीफ़ ने एक साथ बोलना शुरू कर दिया। कमरे में होते हुए विवाद के
बीच अमेरिकी राष्ट्रपति अपना सिर पकड़ कर बैठ गये।
उसी वक्त उत्तर पाकिस्तान की पहाड़ियों के बीच में कहीं से एक
घुड़सवार तेजी से एक गुफा की ओर बढ़ रहा था। गुफा के मुँहाने पर धड़धड़ाते हुए
अपने घोड़े को एड़ लगा कर रोकता हुआ उछल कर फुर्ती से नीचे उतर गया और तेज कदमों
से चलते हुए अंधेरी गुफा में चला गया। बाहर से दिखने वाली शान्त पहाड़ी गुफा अंदर
से पूरी सैनिक छावनी की तरह बनी हुई थी। जगह-जगह हथियारों से लैस अफ़गानी पोशाक
पहने हुए युवक कोने-कोने में फैले हुए थे। घुड़सवार के गुफा में अंदर दाखिल होते हीं
तीन-चार युवकों ने उसे अपना बन्दी बना लिया। उनकी गिरफ्त में छटपटाता हुआ घुड़सवार
जोर से चिल्लाया… हबीबी…हबीबी!!!!
उसकी आवाज सुन कर उसे तुरंत आजाद करते हुए युवकों ने अपनी मशीन गनें नीचे कर दी और
एक ओर खड़े हो गये। सामने की ओर से एक वृद्ध हथियारबन्द सुरक्षाकर्मियों के कवच के
बीच चलता हुआ आ गया और बोला… नफीसा बोलो…क्या खबर लायी हो? उस वृद्ध को देखते हीं घुड़सवार
जमीन पर घुटनों के बल बैठ गयी और बोली… हबीबी बुरी खबर है।
काबुल से खबर आयी है कि अमेरिकन सैनिकों ने कंधार और अल्बंद के प्लांट को अपने
कब्जे में ले लिया है और हमारे सारे खेत जलाने शुरू कर दिये हैं। दुशान्बे से रूसी
ने कहलवा भेजा है कि अगला हथियारों का ट्रक बिना पुराना हिसाब साफ किये नहीं
भेजेगा। इतना कह कर नफीसा सिर झुका कर चुप हो गयी। एक क्षण के लिये वृद्ध हल्का सा
लड़खड़ाया और फिर पथरीली जमीन पर बैठ कर बोला… या अल्लाह
मदद। पूरी गुफा शान्त हो गयी थी। तभी सैनिक पोशाक पहने एक और वृद्ध दूर से चलता
हुआ आया और बोला… हबीबी चिंता मत करो। इन काफिरों के खिलाफ
जिहाद जारी रहेगा।
कहीं किसी चीनी दूतावास में राजदूत के कमरे में एक लड़की दौड़ती हुई
आयी और राजदूत को सम्बोधित करते हुए बोली… एक्सीलेन्सी
इराक से खबर आयी है कि अमेरिकन फोर्सेज ने अपनी सैन्य कार्यवाहीं शुरू कर दी है। …ओह नो… राजदूत ने उस लड़की की ओर देखते हुए कहा…
हाट लाइन पर मेरी सद्दाम हुसैन से बात कराओ। वह लड़की मुड़ी और कमरे
के बाहर निकल गयी। राजदूत ने अपने निजी फोन से नम्बर मिलाया और बोला… एक्शन शुरू हो गया है मुझे नहीं लगता कि इस बार हम उसकी कोई मदद कर
सकेंगे। आने वाले सारे हथियारों का कन्साइनमेंट रोक दीजिए और मैं इस कन्साइनमेंट
की डिलीवरी के लिए कोई नया खरीददार ढूँढता हूँ… इतना कह कर
फोन काट दिया। तभी वही लड़की ने कमरे में दुबारा प्रवेश किया और बोली… एक्सीलेन्सी सारी कम्युनिकेशन लाइन्स काट दी गयी है। ही इज नाट रीचेबल।
राजदूत ने अपना सिर हिलाया और उसे बाहर जाने का इशारा किया। कुछ देर के बाद राजदूत
ने एक बार अपने निजी फोन पर किसी का नम्बर मिलाया… चेकोव मैं
मिंग बोल रहा हूँ। मेरे पास एक हथियारों का कन्साइनमेंट है और डिलीवरी के लिए
तैयार है। मेरे क्लाइन्ट ने डिलीवरी लेने से मना कर दिया है और मैं कोई दूसरा
क्लाईन्ट ढूँढ रहा हूँ। क्या मेरी मदद कर सकते हो? …पहले
हथियारों की लिस्ट फैक्स करो फिर कोई जवाब दे सकूँगा। …थैंक्स
चेकोव, मैं शिपमेंट लिस्ट फैक्स कर रहा हूँ लेकिन मुझे जल्दी
जवाब चाहिए… कह कर राजदूत मिंग ने अपना फोन काट दिया।
will u please share me pdfs
जवाब देंहटाएंTaliban full story kaise read kare bhai
जवाब देंहटाएंVeer bhai aapki first story afgaan mai puri padh Chuka hu plz send me all next part pdf
जवाब देंहटाएंवीरभाई पहले तो आप और आपकी पुरी फॅमिली को नये सालकी दिलसे ढेर सारी शुभकामना.💐💐💐💐 आप और पुरा परिवार सकुशल रहे यही भगवानसे प्रार्थना🙏
जवाब देंहटाएंअब मेरे स्वार्थ की बात😁आपके सारे मिशन की pdf मुझे चाहीये,प्लिज आप मेरे ई-मेल पे भेजे. prashantdhumal2@gmail.com
जीन दोस्तोंको विरभाईकी तालिबान और अफगाण की pdf चाहीये वो मुझे prashantdhumal2@gmail.com पे मेल करे.
जवाब देंहटाएं