सी.आई. ए.
1950
किसी अज्ञात जगह पर अमरीका के पाँच
अति विशिष्ट व्यक्ति किसी गहन समस्या पर विचार विमर्श कर रहे थे। …महायुद्ध के अंत
के बाद दुनिया का नक्शा बदल गया है। साम्यवाद आँधी की तरह पूरे विश्व मे फैलता चला
जा रहा है। अगर हमने जल्दी इसके बारे मे कुछ नहीं किया तो यकीनन आने वाले समय मे
यह हमारे राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा खतरा बन जाएगा। बीच मे बात को काटते हुए एक
भारी भरकम व्यक्ति ने अपने मुँह से सिगार का धुँआ उगलते हुए कहा… सामरिक दृष्टि मे
सीआईए को अपनी कार्यशैली मे बदलाव लाने की जरूरत है। सीआईए का गठन सोवियत संघ पर नजर रखने के लिए
किया गया था लेकिन जिस तरह से केजीबी ने हाल ही मे स्वाधीन हुए छोटे-छोटे राष्ट्रों पर अपनी पकड़ मजबूत करनी
शुरू कर दी है। वहाँ के बदलते हुए हालात के बारे मे सीआईए बिल्कुल नाकामयाब रहा है। उसकी बात सुन
कर बैठे हुए सभी लोगों ने धीरे से गरदन हिला कर हामी भर दी।
एक व्यक्ति जो अभी तक सारी चर्चा चुपचाप सुन रहा
था उसने बीच मे टोकते हुए कहा… मै तीन साल से लगातार आप लोगों से कह रहा हूँ कि हमें
साम्यवाद की खिलाफत के लिए कुछ ठोस कदम लेने पड़ेंगें। एक ओर हमारे सामने सोवियत
संघ है और दूसरी ओर लाल चीन है। दोंनों देश हमारी विचारधारा के सबसे बड़े दुश्मन है
लेकिन जिस तेजी से साम्यवाद नये राष्ट्रों मे अपनी पकड़ बना रहा है उससे आने वाले
समय मे अमरीका सबसे अलग-थलग पड़ जाएगा। वह एक पल के लिए शान्त हो सभी का चेहरा
देखने लगा। तभी बुजुर्ग से
दिखने वाले व्यक्ति ने कहा… एडमिरल आज की बैठक सिर्फ आपके लिए बुलायी गयी है। आप बेफिक्र हो कर
बताईए हम सुन रहे है।
उस व्यक्ति ने एक नजर सबके चेहरों पर डाली और
फिर बोला… मेरे विचार से सीआईए की कार्यप्रणाली मे भारी बदलाव करने की जरूरत है। सीआईए का सिर्फ एक ही
ध्येय होना चाहिए कि विदेश मे अमरीकी हितों की रक्षा कैसे की जाए। जिन राष्ट्रों
मे साम्यवाद ने अपनी जड़े मजबूत कर ली है उन्हीं राष्ट्रों मे वहीं के नागरिकों के
द्वारा साम्यवाद के खिलाफ आवाज बुलन्द करवानी चाहिए। …एडमिरल यह कैसे
मुमकिन हो सकता है। दूसरे देश के
आंतरिक मामलों मे भला अमरीका कैसे दखल दे सकता है। हमारी कांग्रेस को ऐसी किसी
कार्ययोजना की हल्की सी भनक भी लग गयी तो वह दिन हमारे एड्मिनिस्ट्रेशन का अंतिम
दिन होगा। …मिस्टर प्रेसीडेन्ट बहुत सोच विचार करने के बाद मै इस नतीजे पर पहुँचा
हूँ कि इस काम को अंजाम देने के लिए हमें कई मुखौटे लगाने पड़ेंगें। जापान मे मार्शल प्लान पर
काम करने के दौरान मै इस नतीजे पर पहुँचा हूँ कि अमरीकी डालर मे वह शक्ति है जो दुनिया के बड़े
से बड़े हथियार मे नहीं है।
एकाएक जिस बुजुर्ग को उसने राष्ट्रपति के नाम
से सम्बोधन किया था उसने बीच मे बात काटते हुए कहा… एडमिरल अभी कुछ दिन पहले विदेश
मंत्रालय ने खबर दी है कि दक्षिण-पूर्व एशिया मे केजीबी ने अपनी
पकड़ मजबूत कर ली है। फिलीपींस के राष्ट्रपति की ओर से खबर आयी है कि वह अगले साल से
अपने बन्दरगाहों को हमें इस्तेमाल नहीं करने देंगें। सभी जानते है कि केजीबी के दबाव
के कारण यह निर्णय लिया गया है। अगर ऐसे हालात हो गये तो अमरीका का दबदबा प्रशान्त
महासागर मे लगभग समाप्त हो जाएगा। क्या आपके पास इसके लिए कोई युक्ति है? एक बार
फिर से सभी का ध्यान उस व्यक्ति की ओर चला गया। एक पल के लिए एडमिरल कुछ बोलने से
झिझका लेकिन फिर बोला… मिस्टर प्रेसीडेन्ट फिलीपींस मे आम चुनाव तीन साल मे होंने
वाले है। मुझे बस एक मिलियन डालर चाहिए। मै आपको यकीन दिला सकता हूँ कि उस आम
चुनाव मे हमारा आदमी फिलीपींस के राष्ट्रपति पद पर आसीन होगा।
एक पल के लिए कमरे मे अचानक तूफान सा आ गया।
सभी ने एक साथ ही बोलना शुरू कर दिया। तभी अमरीका के राष्ट्रपति की आवाज तेज हो
गयी… एडमिरल क्या मजाक करने के लिए यह मीटिंग बुलायी गयी है। राष्ट्रपति की तेज
आवाज को सुन कर सभी चुप हो गये। सीआईए के डायरेक्टर ने कहा… मिस्टर प्रेसीडेन्ट मै
जानता हूँ कि मेरी बात को अभी सब लोग मज़ाक समझेंगें लेकिन मेरा यकीन किजीए कि यह
किया जा सकता है। बस जरूरत है कि सीआईए की कार्यप्रणाली मे कुछ बदलाव किये जाए। अमरीका
के राष्ट्रपति ने एडमिरल को घूरते हुए कहा… एक मिलियन डालर हमारी सरकार के लिए बेहद
मामूली रक्म है। परन्तु अगर तख्ता पलटने मे नाकामयाब हो गये और वह डालर हमारे
एडमिनिस्ट्रेशन तक किसी ने ट्रेस कर लिए तो यकीनन हम एक अंतरराष्ट्रीय मजाक बन कर
रह जाएँगें। कांग्रेस हमारा जीना मुश्किल कर देगी।
तभी बहुत देर चुप बैठे हुए वित्त सचिव ने
बीच मे हस्तक्षेप किया… मिस्टर प्रेसीडेन्ट एक मिलियन डालर सीआईए के बजट से निकालने
के बजाय रक्षा मंत्रालय के बजट से दिया जा सकता है। इस कारण यह डालर हमारे
एड्मिनिस्ट्रेशन तक ट्रेस नहीं हो सकेंगें। कुछ देर तक इसी मसले पर चर्चा चलती
रही। सीआईए का निदेशक चुपचाप सारी बातों को सुनता रहा। अमरीकी राष्ट्रपति बीच-बीच
मे अपने सहयोगियों से बात करते रहे लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सके। काफी देर
तक चर्चा करने के बाद एकाएक अमरीकी राष्ट्रपति ने सारी बातों को सिरे से खारिज़ करते
हुए कहा… एडमिरल आपका इटली के मामले मे पास्ट रिकार्ड और अपने देश के हितों को
ध्यान रखते हुए मै निर्णय लेता हूँ कि आपको एक मिलियन डालर रक्षा मंत्रालय के बजट
से दिये जा रहे है। इस मामले मे अब हमारे बीच कोई बात नहीं होगी न ही इस मीटिंग का
कभी जिक्र होगा। अगर आप जो कह रहे है उसे करने मे आप सफल हो गये तो मै वादा करता
हूँ कि सीआईए के लिए जो ब्लूप्रिंट आपने तैयार किया है उसे लागू करने मे मै अपना
पूरा सहयोग दूँगा। हाँ एक बात का ख्याल रखिएगा कि अगर आप इस काम मे असफल हो गये तो
हमारे एड्मिनिस्ट्रेशन का इसमे कोई हाथ नही होगा और मै स्वयं ही आपको कांग्रेस के
कुत्तों के सामने डाल दूँगा। सीआईए के निदेशक एड्मिरल स्किप ने बिना कुछ बोले बस अपनी
गरदन हिला कर हामी भर दी। राष्ट्रपति के उठते ही मीटिंग बर्खास्त हो गयी और कुछ ही
देर मे एड्मिरल स्किप कमरे मे अकेले रह गये।कुछ देर के बाद वह अपनी जगह से उठे और फोन
पर किसी से कहा… हरी झंडी मिल गयी है। अपने काम पर लग जाओ।
1953
मनीला शहर मे आम चुनाव का नतीजा निकलते ही
पूरे देश मे जश्न मनाया गया। पदासीन राष्ट्रपति को एक नौकरशाह रेमन मेगेसेसे के
हाथों करारी हार का सामना करना पड़ गया था। यह फिलीपींस के इतिहास मे पहली बार हुआ
था कि एक इंसान जिसने पहले कभी सेनेट की शक्ल नहीं देखी थी वह सीधा राष्ट्रपति पद
के लिए चुना गया था। एक साल पहले ही उसने एक नयी पार्टी का गठन किया था और इतने कम
समय मे उसकी पार्टी ने आम चुनाव मे इतनी पुरानी पार्टी को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया
था। सभी राजनितिज्ञ और अंतरराष्ट्रीय विचारक हतप्रभ हो कर इस बदलाव को देख रहे थे।
किसी ने नहीं सोचा था कि सरकार मे चुनाव के जरिए तख्ता पलट जाएगा। नये राष्ट्रपति का
शपथ लेने के बाद सबसे पहला आदेश था कि साम्यवाद के बड़ते हुए प्रभाव को रोकने के
लिए अमरीका की मदद जरूरी है। इसी लिए फिलीपींस के सभी बन्दरगाह अमरीका की सैन्य
शक्ति के लिए दोबारा से खोले जाएँगें।
उसी वक्त व्हाइट हाउस मे अमरीका के
राष्ट्रपति सीआईए के डायरेक्टर से मिल रहे थे। …एडमिरल कांग्रेच्युलेशन्स। जैसा
आपने कहा था आपने कर दिखाया। अब हमारे एडमिनिस्ट्रेशन को कुछ करने की बारी है।
सीआईए के लिए दिया गया ब्लूप्रिंट अब आप बेखौफ लागू किजीए। सेनेट के इसी सत्र मे
सीआईए के बजट और कार्यशैली मे बदलाव के लिए नया अध्यादेश लाया जाएगा। सीआईए को भी
रक्षा मंत्रालय जैसी कांग्रेस की जवाब-तलबी से छूट दी जाएगी। एड्मिरल स्किप ने
राष्ट्रपति के चेहरे पर एक नजर डाली और फिर मुस्कुरा कर कहा… मिस्टर प्रेसीडेन्ट
मै आपको यकीन दिलाता हूँ की आने वाले समय मे सीआईए अकेला ही पूरी दुनिया मे अमरीका
के हितों की रक्षा के लिए सबसे धारदार हथियार साबित होगा। …एड्मिरल अब मुझे लगता
है कि हम साम्यवाद को दुनिया के किसी भी कोने मे टक्कर देने मे पूरी तरह सक्षम हो
जाएँगें। कुछ देर तक दोनों सीआईए के भविष्य मे काम करने की प्रणाली पर चर्चा करते
रहे और फिर राष्ट्रपति ने एक नया मसला एड्मिरल के सामने रखते हुए कहा… जल्दी से
जल्दी हमें जापान मे दखल देना पड़ेगा। …मिस्टर प्रेसीडेन्ट मै आपको यकीन दिलाता हूँ
कि हम इस मसले का हल जल्द ही ढूँढ लेंगें परन्तु कैसे किया जाएगा और कब किया जाएगा
इस जानकारी को आपके एडमिनिस्ट्रेशन को दूर रखना पड़ेगा।
अमरीका के राष्ट्रपति ने मुस्कुराते हुए कहा… एडमिरल आप ठीक कह रहे है। एडमिनिस्ट्रेशन बस आम खाए क्योंकि उसे पेड़ गिनने मे समय खराब नहीं करना चाहिए। …नहीं सर मेरा यह मतलब नहीं था। राजनीति और कूटनीति मे सब जायज़ है लेकिन जितने कम लोगों को इसकी जानकारी होगी उतना ही बेहतर रहेगा। कुछ देर के बाद इज़ाजत लेकर एड्मिरल व्हाइट हाउस के ओवल आफिस के बाहर निकल आये। बहुत दिनों के बाद उसके चेहरे पर खुशी दिखायी दे रही थी। सीआईए को जिस मुकाम पर ले जाने का वह सपना देख रहा था उसे पूरा होने का समय आ गया था। वह अपनी कार मे बैठा और अपने दफ़्तर की ओर चल दिया।
vir, i want the PDF of CIA your post not visible on blog
जवाब देंहटाएंvir, pls sand me pdf of cia
जवाब देंहटाएंSir please send me the pdf of cia. At anjay.srivastava@gmail.com
जवाब देंहटाएंSir please send me the pdf of cia. At anjay.srivastava@gmail.com
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंPls send me pdf of Laden and cia
जवाब देंहटाएंPlease mail pdf of laden and cia
जवाब देंहटाएंabhishekbdelhi@gmail.com
Sir please send me the pdf of cia
जवाब देंहटाएंSir please send me the pdf of cia
जवाब देंहटाएंat cscrajiasar@gmail.com
Sir plz mujhe mere emil goutamsrajawat85@gmail.com par is story ki pdf mail kare
जवाब देंहटाएंSir please send me all ur work on usamaaliansari@gmail.com
जवाब देंहटाएंवीरभाई बहोत दिनोबाद यहापे आया आपकी पोस्ट देखी खुशीका ठिकाना न रहा...
जवाब देंहटाएंमुझे सीआईए और बाकी के अफगान, तालिबान, आतंक का अंत इन सबके पीडीऍफ़ चाहिए क्या आप मुझे मेल कर सकते है prashantdhumal2@gmail.com पर
जवाब देंहटाएंवीरभाई इन सबमें आपका हाल पूछना रह गया क्षमा करे, आपका परिवार और बाकी लोग कैसे है अब, सब को स्वस्थ जीवन मिले यही इस नवरात्रीमें आदिशक्ती देवीमातासे प्रार्थना...
जवाब देंहटाएंBhai log - any one have pdf of Nizame-musta`fa, CIA.. please send me.
जवाब देंहटाएंवीरभाई पहले तो आप और आपकी पुरी फॅमिली को नये सालकी दिलसे ढेर सारी शुभकामना.💐💐💐💐 आप और पुरा परिवार सकुशल रहे यही भगवानसे प्रार्थना🙏
जवाब देंहटाएंअब मेरे स्वार्थ की बात😁आपके सारे मिशन की pdf मुझे चाहीये,प्लिज आप मेरे ई-मेल पे भेजे. prashantdhumal2@gmail.com
जीन दोस्तोंको विरभाईकी तालिबान और अफगाण की pdf चाहीये वो मुझे prashantdhumal2@gmail.com पे मेल करे.
जवाब देंहटाएंplease sir,
जवाब देंहटाएंplease send me pdf of cia and nizam e mustfa
thankyou my email jmzsoni@gmail.com
मुझे सीआईए पीडीऍफ़ चाहिए क्या आप मुझे मेल कर सकते है shivpump1@gmail.com पर
जवाब देंहटाएं