बुधवार, 22 मार्च 2023

 

🍁"रिद्धि दे, सिद्धि दे, वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे, चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे, दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर, सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे, जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया देमान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे, शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें..."🍁

 🍁आप सभी को २२ मार्च  से शुरू होने वाले  चैत्र मास के नव वर्ष विक्रम संवत २०८० के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। 🙏


'काफ़िर' की दूसरी कड़ी 'गहरी चाल' का पहला अपडेट आज के इस शुभ दिन से आरंभ करने का मैने निर्णय लिया था। इस देरी के लिये आपका क्षमाप्रार्थी हूँ आज ही मेरी कृति 'गहरी चाल' की प्रस्तावना आपके सम्मुख रखूँगा। मुझे आशा है कि आप सभी मेरे साथ पहले की तरह जुड़े रह कर मेरा मनोबल बढ़ाएँगें।

आपका शुभेच्छु 

वीर  

2 टिप्‍पणियां:

  1. विरभाई आप और आपके पुरे परिवारको २२ मार्च से शुरू होने वाले चैत्र मास के नव वर्ष विक्रम संवत २०८० के लिए मेरी और मेरे परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। 🙏 अगले कडी की प्रतीक्षामे..

    जवाब देंहटाएं